यह वित्तीय वर्ष सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है क्योंकि उनके लिए सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते को बड़ाए जाने की सूचनाओं सामने आ रही है। अब कर्मचारियों के लिए बढ़ोतरी के आधार पर मासिक वेतन मिल सकेगा।
सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था जब से लेकर वर्तमान समय यानी अभी तक कर्मचारियों के लिए इसी के हिसाब से वेतन का भुगतान किया जा रहा है हालांकि पिछले कुछ वर्षों के अंतर्गत महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है जिसके चलते उनकी सैलरी में कुछ इजाफा भी हुआ है।
बताते चलें कि इस वर्ष वेतन आयोग में बदलाव तो नहीं किए जाएंगे परंतु सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में जरूर फिर से बढ़ोतरी की जाने वाली है ताकि कर्मचारियों के लिए बढ़ती महंगाई से कुछ राहत मिल सके तथा उनके द्वारा जाहिर की गई कुछ मांगो को पूरा किया जा सके।
7th Pay Commission DA Hike
जब सातवां वेतन आयोग लागू किया गया था तब कर्मचारियों के लिए उनकी सैलरी में काफी उन्नति देखने को मिली थी परंतु धीरे-धीरे समय के बदलाव के कारण महंगाई चरम स्तर पर हो चुकी है जिसके चलते अब उन्हें यह वेतन भी काम पड़ने लगा है। इन मुद्दों को देखते हुए सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सूचना लगभग सभी कर्मचारी तक पहुंच चुकी है परंतु अभी तक केंद्रीय सरकार एवं वित्तीय विभाग के द्वारा इस पर पुष्टिकृत निर्णय नहीं लिया गया है। कर्मचारी इस दुविधा में है कि उनके लिए कब तक महंगाई भत्ते बढ़ोतरी की जाएगी।
कितना बढ़ाया जाएगा महंगाई भत्ता
अगर आपको जानकारी नहीं है तो बता दें कि वर्तमान समय में सातवें वेतन आयोग के द्वारा 50 फीसदी महंगाई भत्ते के आधार पर कर्मचारियों के लिए वेतन दिया जा रहा है तथा फिर भी यह वेतन उनके लिए उपयुक्त साबित नहीं हो रहा है। इसलिए अब इनके वेतनमान में कुछ भी तक और बढ़ोतरी की जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस वित्तीय वर्ष में महंगाई भत्ते को तीन प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है जिसके चलते अब कर्मचारियों के लिए 50 फ़ीसदी से बढ़कर 53 फ़ीसदी के आधार पर वेतन मिल सकेगा। हालांकि अभी सरकार के मुख्य निर्णय एवं नतीजे सामने नहीं आए हैं।
महंगे भत्ते में बढ़ोतरी के बाद इतनी मिलेगी सैलरी
अगर इस वर्ष महंगाई भत्ते में 3% तक का इजाफा किया जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी। बढ़ोतरी के आधार पर जिस कर्मचारी की सैलरी 18000 प्रतिमाह है उनकी सैलरी में मासिक रूप से 540 रुपए बढ़ाए जाएंगे जो वार्षिक आधार पर 6480 तक बढ़ेगी।
इसके अलावा जो कर्मचारी पिछले कई सालों से सरकारी पदों पर पदस्थ हैं तथा उनकी वर्तमान सैलरी 56900 है उनके लिए तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी के आधार पर मासिक रूप से 1707 रुपए बढ़ाए जाएंगे तथा वहीं वार्षिक रूप से 20480 तक की बढ़ोतरी होगी।
क्यों बढ़ाया जा रहा है महंगाई भत्ता
वित्तीय विभाग के द्वारा महंगाई भत्ता बनाए जाने के कई मुख्य कारण है इसलिए सरकार के द्वारा इस विशेष विषय पर निर्णय लिया जाने वाला है। महंगाई भत्ते में इजाफे के कुछ महत्वपूर्ण कारण निम्न प्रकार से हैं।-
- लगातार बढ़ती महंगाई – देश में बढ़ती महंगाई के कारण कर्मचारियों की सुविधा के लिए महंगाई भत्ते को बड़ाए जाने का निर्णय लिया गया है।
- कर्मचारी का लगातार निवेदन – वित्तीय विभाग में केंद्रीय कर्मचारियों के लगातार निवेदन भी किया जा रहे हैं क्योंकि उन्हें वर्तमान समय में मिलने वाला वेतन पर्याप्त साबित हो रहा है।
- सातवें वेतन आयोग का संशोधन – वर्तमान वित्तीय वर्ष में महंगाई भत्ते को बड़ाए जाने के साथ लागू किए गए सातवें वेतन आयोग का संशोधन भी पूरा होगा इसी उद्देश्य से महंगाई भत्ते में इजाफा किया जा रहा है।