हमारे देश के अंतर्गत एक करोड़ से भी अधिक केंद्रीय कर्मचारियों के द्वारा आठवे वेतन आयोग को गठित करने के लिए लगातार मांग की जा रही है और सभी कर्मचारियों को आशा है कि भारत सरकार जल्द उनकी मांग को स्वीकार करेगी एवं आठवीं वेतन का आयोग गठन भी जल्द करेगी।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार के द्वारा अलग-अलग समय अंतराल पर नए वेतन आयोग का गठन किया जाता है एवं आने वाले समय में आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाने वाला है जिसका इंतजार सभी सरकारी कर्मचारियों को है। आज हम इस आर्टिकल में आठवां वेतन आयोग के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं।
ऐसी जानकारी सामने निकल कर आ रही है कि नहीं वेतन आयोग को गठित करने के बाद कर्मचारियों के वेतन में 25% से लेकर 35% तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है और इसे ही सिद्ध होता है कि कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग का गठन होना कितना अधिक लाभदायक और मददगार होगा इसलिए कर्मचारियों के द्वारा लगातार मांग की जाती है।
8th Pay Commission Salary
सरकारी कर्मचारियों के द्वारा लगातार वेतन आयोग को गठित करने के लिए मांग की जा रही थी और इसी को लेकर सचिव शिव गोपाल शर्मा ने भारत सरकार को एक पत्र लिखा एवं उसमें यह उल्लेखित किया कि जल्द वेतन आयोग का गठन किया जाए। इसके अलावा हम आपको बता दें कि जब आठवी वेतन आयोग का गठन हो जाएगा तो फिर फिटमेंट फैक्टर में 2.57 से लेकर 3.8 तक की भी वृद्धि देखने को मिल जाएगी।
आठवां वेतन आयोग का गठन होने से कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन ₹26000 प्रति महीने हो जाएगा। आप सभी को यह बता दें कि जब कभी नए वेतन आयोग का गठन किया जाता है तो उसके लिए सर्वप्रथम एक सभा को बुलाया जाता है जिसमें केंद्र सरकार के लाभ एवं वेतन ढांचे ,कर्मचारी भत्ते की समीक्षा की जाती है और इसके बाद इन सभी में परिवर्तन किया जाना है या नहीं इसके लिए प्रस्ताव रखा जाता है।
वेतन आयोग गठन समय अवधि
किसी भी नए वेतन आयोग का गठन भारत सरकार के द्वारा किया जाता है और यह वेतन आयोग गठन होने की समय अवधि 10 वर्ष की होती है अर्थात हर 10 वर्ष के बाद नए वेतन आयोग का गठन किया जाता है। चूंकि सातवें वेतन आयोग को गठित हुए बहुत समय हो चुका है इसलिए कर्मचारियों का आठवीं वेतन आयोग का गठन करने को लेकर लिए इंतजार बढ़ता जा रहा है।
8वें वेतन आयोग की जानकारी
भारत सरकार के द्वारा आठवीं वेतन आयोग का गठन कब किया जाना है इसको लेकर फिलहाल किसी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा जारी नहीं की गई है जिसके कारण इसकी कोई फिक्स डेट बता पाना संभव नहीं है हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग का गठन सत्र 2026 की शुरुआत में किया जाएगा और इसका सीधा लाभ कर्मचारियों को प्राप्त होगा।
वेतन आयोग पर प्रभाव
हमारे देश के अंतर्गत कोरोना कल आ जाने के कारण देश की आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा था एवं सभी प्रकार की व्यवस्थाओ विराम लग गया था और इसके कारण महंगाई दर में भी बहुत अधिक वृद्धि देखने को मिली जिसके परिणाम स्वरुप सरकार की कमाई में भी वृद्धि हुई।
जैसे ही महंगाई की दर में वृद्धि हुई तो इसका सीधा असर क्रय शक्ति पर पड़ा क्योंकि महंगाई की दर बढ़ने के कारण क्रय सकती में कमी आ गई और इसका सबसे अधिक प्रभाव कर्मचारियों की क्रय शक्ति पर एवं पेंशन भोगियों की क्रय शक्ति पर देखने को मिला।
कर्मचारियों के द्वारा दिया गया नया प्रपोजल
सचिव गोपाल मिश्रा जो जॉइंट कंसलटेटिव मशीनरी फॉर सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाइज के सचिव है उन्होंने कैबिनेट को एक पत्र लिखा वर्तमान समय की आर्थिक परिस्थितियों का उल्लेख किया एवं वेतन आयोग को तत्काल गठित करने को लेकर मांग की।
इसके अलावा इस पत्र में सरकारी राजस्व सत्र 2015 के बाद से लगभग दोगुना हो गया है एवं कर एकत्रीकरण में भी बढ़ोतरी हुई परंतु इस हिसाब से कर्मचारियों को इतना वेतन प्रदान नहीं किया जा रहा है इसका भी उल्लेख किया गया।