अगर आप सरकारी स्तर पर केंद्रीय कर्मचारी के पदों पर कार्यरत है तो आपके लिए यह अनिवार्य रूप से ज्ञात होगा कि वर्तमान समय में देश के प्रत्येक सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग के साथ ही वेतनमान उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसकी गणना पिछले महंगाई भत्ते के आधार पर ही की जा रही है।
देश में सातवें वेतन आयोग को 2016 में लागू किया गया था जिसकी सिफारिश को वेतनमान के लिए निर्धारित किया गया था। सातवें वेतन आयोग के तहत दी जाने वाली सैलरी अब कर्मचारियों के लिए कम पड़ने लगी है जिसका मुख्य कारण देश में निरंतर बढ़ती महंगाई की दरें है।
बढ़ती महंगाई के कारण कर्मचारी चाहते हैं कि उनके लिए नए वेतनमान को लागू किया जाए तथा बढ़ोतरी के आधार पर महंगाई भत्ते के साथ वेतन दिया जाए ताकि वह अपने पदों से पर्याप्त इनकम प्राप्त कर पाए। इसी कारण से नए वेतन आयोग के लिए कर्मचारियों के द्वारा सरकार तक गुहारे पहुंचाई जा रही है।
8th Pay Commission
कर्मचारी अब आठवे वेतन आयोग का इंतजार बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तथा यह राह देख रहे हैं कि सरकार के द्वारा कब तक वित्तीय विभाग में इस वेतन आयोग को लागू किया जाता है। ऐसे कर्मचारियों की जानकारी के लिए वित्तीय विभाग से हाल ही में कुछ अपडेट निकल कर सामने आ रही है।
विभाग के द्वारा गुप्त सूत्रों की सूचना के मुताबिक यह बताया जा रहा है की आठवें वेतन आयोग के लिए वित्तीय विभाग के साथ देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा भी प्रस्ताव पारित कर दिया जा चुके हैं जिस पर जल्द ही निर्णय लिया जा सकते हैं तथा मुख्य निर्णय के बाद ही आठवें वेतन आयोग पर अन्य चर्चाएं आगे बढ़ाई जाएगी।
कब लागू होगा आठवां वेतन आयोग
सरकारी तथा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवां वेतन आयोग बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है क्योंकि इतने वेतन आयोग के चलते अब उनके लिए बढ़ोतरी के आधार पर वेतनमान दिया जाएगा जिससे उनके लिए यह निश्चित राशि पर्याप्त हो सकेगी तथा उनकी मांगे भी पूरी हो सकेंगी।
बताते चलें कि सरकार के अनुमानित निर्णय के अनुसार आठवें वेतन आयोग के लिए पुष्टिकृत सूचना लगभग एक से डेढ़ साल के अंतर पर जारी करवाई जा सकती है क्योंकि नियम अनुसार वेतन आयोग को 10 वर्षों में परिवर्तित किया जाता है जिसके लिए मुख्य वर्ष 2026 है।
कर्मचारियों के साथ पेंशन धारकों के लिए लाभ
अगर आपको ज्ञात नहीं है तो बता दे की वेतन आयोग के अंतर्गत केंद्रीय स्तर के कर्मचारियों के साथ देश के पेंशन धारकों के लिए भी पेंशन उपलब्ध करवाई जाती है। अगर अगली वर्ष या 2026 तक आठवां वेतन आयोग लागू कर दिया जाता है तो इसमें कर्मचारियों के साथ पेंशन धारकों के लिए भी बहुत ही अच्छी सुविधा होगी।
आठवीं वेतन आयोग के तहत जितने गुना कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाएगा इस करना के आधार पर पेंशन धारकों के लिए पेंशन की राशि को भी बढ़ा दिया जाएगा। जो व्यक्ति किसी भी सरकारी पेंशन को प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए इस सूचना के माध्यम से बहुत ही खुशी हो रही है तथा वे भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द आठवां वेतन आयोग लागू किया जाए।
आठवें वेतन आयोग के लिए फिटमेंट फैक्टर
वित्तीय विभाग के द्वारा कर्मचारियों की सैलरी तथा पेंशन विधायकों की पेंशन राशि बढ़ाई जाने के लिए हर वेतन आयोग में परिवर्तन हेतु फिटमेंट फैक्टर को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है जिसके आधार पर ही वेतन आयोग के स्तर में बदलाव किए जाते हैं।
पिछली बार जब छठवें वेतन आयोग से सातवें वेतन आयोग में संशोधन किया गया था तो 3.68 फिटमेंट फैक्टर को मांगा गया था जिसके आधार पर ही वेतनमान सुनिश्चित किया गया था। अब अगले वेतनमान के लिए अनुमानित रूप से यह जानकारी सामने आ रही है कि 1.92 फिटमेंट फैक्टर पर निर्णय लिए जा सकते हैं।