भारतीय सेना को सशक्त बनाने के लिए तथा नवयुवक अभ्यर्थियों के लिए आर्मी विभाग में सेवा के लिए मौका देने हेतु अग्नि वीर के पदों को शामिल किया है जिसमें जल सेना, थल सेना तथा वायुसेना सभी के लिए अग्नि वीर उम्मीदवारो को अवसर दिए जा रहे हैं।
इसी बीच जो अभ्यर्थी अग्नि वीर पदों के लिए योग्यता रखते हैं तथा भारतीय सेना में कार्यरत होने का सपना देख रहे हैं उनके लिए वायु सेना से बहुत ही अच्छी सूचना निकल कर सामने आ रही है। बतादें की वायु सेवा की तरफ से हाल ही में अग्निवीर पदों के लिए नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
भारतीय सेना में एयरफोर्स के पद सबसे महत्वपूर्ण माने जाते हैं जिसके लिए इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत 12 वी पास उम्मीदवार अपना आवेदन दे सकते हैं तथा भर्ती की चयन प्रक्रिया में अगर सिलेक्ट किए जाते हैं तो वायु सेना में निर्धारित वर्षों के लिए कार्यरत हो सकते हैं।
Air Force Agniveer Vacancy
अग्निवीर पदों के लिए आवेदन देने वाले उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में अच्छी सुविधा दी गई है क्योंकि अग्नि वीर के पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही सबमिट कर सकते हैं। बता दें कि इस महत्वपूर्ण भर्ती के लिए विभाग के द्वारा आवेदन प्रक्रिया कुछ दिनों पहले से शुरू ही कर दी गई है।
एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अगस्त 2024 से लिए जा रहे हैं तथा यह बताया गया है कि भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त तक की सीमित की गई है। सभी इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों के लिए इन नौ दिनों के अंतर्गत ही आवेदन करना अनिवार्य होगा।
जिन उम्मीदवारों के लिए इस भर्ती के बारे में अभी पता चला है वे तुरंत जाकर ऑफिशल वेबसाइट पर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवारों के लिए भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए आयु सीमा
- अग्निवीर भर्ती में उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष या उससे ऊपर तक की लागू की गई है।
- न्यूनतम आयु सीमा के अलावा अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष तक ही सीमित है।
- यह निर्धारित आयु सीमा सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एक समान ही रखी गई है।
- भर्ती में आयु सीमा की गणना को अंतिम तिथि के अनुसार आकलित किया जाना है।
एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती हेतु शैक्षिक योग्यता
एयर फोर्स अग्निवीर में निर्धारित कार्रवाई की शैक्षिक योग्यता निम्न प्रकार से है।-
- भर्ती में उम्मीदवार की मुख्य शैक्षिक योग्यता के तौर पर कक्षा 12वीं को रखा गया है अर्थात उम्मीदवार के लिए किसी भी बोर्ड के द्वारा मान्यता प्राप्त कक्षा 12वीं में सफल होना आवश्यक है।
- 12वीं में उम्मीदवार के मुख्य विषय में गणित, फिजिक्स तथा अंग्रेजी होना जरूरी है।
- इसी के साथ स्पोर्ट ट्रायल टेस्ट में होने वाली सभी गतिविधियों में उम्मीदवार को निपुण होना चाहिए।
- अभ्यर्थी अन्य मुख्य शैक्षिक योग्यता नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती में चयन प्रक्रिया
- चयन प्रक्रिया के पहले चरण में स्पोर्ट ट्रायल टेस्ट को आयोजित किया जाना है जो 18 से 20 सितंबर तक होगी।
- इसके बाद अभ्यर्थियों मेडिकल मेडिकल एग्जामिनेशन होगा जिसमें उसके सभी स्वास्थ्य संबंधी क्रियाकलापों का मापन किया जाएगा।
- मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन होगा उसके बाद ही उम्मीदवार पद नियुक्त होंगे।
एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2024 में आवेदनशुल्क केवल सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किया गया है जिसके तहत उन्हें ₹100 का भुगतान करना जरूरी होगा। जो उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी में आते हैं उनके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती में आवेदन सबमिट करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- इस वेबसाइट में जाकर जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें।
- अब नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन की लिंक पर प्रेस करते हुए एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुंच जाए।
- मांगी गई जानकारी पूर्ण रूप से दर्ज करें एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क भरते हुए सबमिट कर देना होगा।
- सबमिट करने के बाद आपका आवेदन सफल किया जाएगा जिसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।