केंद्रीय सरकार के द्वारा देश के गरीब तथा कमजोर स्थिति के लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना यानी जन आरोग्य योजना की शुरुआत करवाई गई है जिसमें लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जा रही है ताकि वे भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर सरकारी व निजी अस्पतालों में फ्री चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर पाए।
केंद्रीय सरकार का यह मिशन लोगों के लिए बहुत ही कल्याणकारी साबित हो रहा है तथा अब आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति 5 लाख तक की मुफ्त चिकित्सा सेवाओं को बिल्कुल ही फ्री में प्राप्त कर पा रहे हैं। योजना में अभी तक 30 करोड़ से अधिक लोगों तक के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है तथा भी आयुष्मान कार्ड के जरिए चिकित्सा सुविधा लेना चाहते हैं उनके लिए सबसे पहले यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उनके नजदीकी जिला या राज्य अस्पताल में उनका आयुष्मान कार्ड वैलिड किया गया है या नहीं।
Ayushman Card Hospital List
जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड बना है उनके लिए अपने विश्वसनीय अस्पताल में जाकर आयुष्मान कार्ड की महत्वपूर्ण लिस्ट में अपना नाम देख लेना चाहिए ताकि वह उस अस्पताल में इलाज करवाने के लिए अपना आयुष्मान कार्ड उपयोग में ला सके।
देश में सभी सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में हॉस्पिटल लिस्ट को अलग-अलग जारी करवाया जाता है ताकि जो नागरिक वहां पर इलाज करवाने के लिए जाते हैं वह पूर्ण पात्रता के रूप में ही इस फ्री सुविधा का लाभ उठा सके तथा अपात्र लोग उसका गलत फायदा ना उठाएं।
लोगों के लिए अस्पताल में इलाज करवाने से पहले अस्पताल की इस लिस्ट मैं अपना नाम सुनिश्चित करने की आवश्यकता अनिवार्य रूप से होती है। बता दे कि अगर आपका नाम इस लिस्ट में नहीं मिलता है तो इलाज हेतु फ्री परमिशन नहीं दी जाएगी।
आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट की जानकारी
अस्पतालों के द्वारा जारी करवाई जाने वाली लिस्ट को आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं इसके अलावा अगर ऑनलाइन लिस्ट प्रकाशित नहीं हो पा रही है तो वे इसे अस्पताल में जाकर प्रत्यक्ष रूप से देख सकते हैं।
इलाज करवाने से पहले आप इस लिस्ट का मुआना ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकते हैं जिसे आप अपने मोबाइल में भी खोल सकते हैं। आप जैसे ही ऑफिशल वेबसाइट पर इंटर करेंगे तो उसके बाद कुछ सामान्य निर्देशों को पूरा करते ही सभी हॉस्पिटल की लिस्ट अलग-अलग आपके लिए मिल जाएगी।
आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट चेक करने के लिए मुख्य निर्देश
- सरकारी तथा प्राइवेट हॉस्पिटल की लिस्ट आपको केवल जन आरोग्य वाली ऑफिशल वेबसाइट पर ही मिल पाएगी।
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाते ही अपने राज्य का चयन करना होगा क्योंकि इन लिस्ट को राज्यवार ही अपलोड किया गया है।
- लिस्ट चेक करने के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसे अपने ब्राउजर ऐप में भी ओपन कर सकते हैं।
- पूरे देश की अस्पतालों की लिस्ट आपको एक क्लिक के अंदर देखने को मिल सकते हैं।
- अपनी सुविधा के लिए आप हॉस्पिटल की लिस्ट को अपनी डिवाइस में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट कैसे चेक करें?
- उम्मीदवार व्यक्ति सबसे पहले तो अपनी डिवाइस में योजना की मुख्य ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर ले।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज में आपको पहुंचा दिया जाएगा जिसमें फिंड हॉस्पिटल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपके लिए कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जिसमें आपको अपना राज्य चयन करने की आवश्यकता होगी।
- राज्य चयनित करने के बाद जिलेवार सूची खुल जाएगी जिसमें से अपना मुख्य जिला सेलेक्ट करें और आगे बढ़े।
- अब आपको मुख्य अस्पताल या स्पेशलिटी को सेलेक्ट कर देना होगा और सबमिट कर देना होगा।
- आपकी स्क्रीन पर अस्पताल की सूची स्पष्ट हो जाएगी जिसमें आप आसानी से नाम चेक कर सकते हैं।