हरियाणा राज्य सरकार एवं राज्य के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के द्वारा राज्य के राशन कार्ड धारक परिवारों एवं अत्यंत्योदय परिवारों के हित में बहुत ही अच्छा निर्णय लिया गया है जिसके तहत इन परिवारों के लिए एक नए पोर्टल को लॉन्च करवाया गया है।
बताते चलें कि राज्य में ऐसे परिवार जो खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं परंतु गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान है उनके लिए अब राज्य सरकार की सुविधा के अनुसार मात्र ₹500 में सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाने वाले है। इस सुविधा के लिए हर हर ग्रहणी योजना पोर्टल को जारी किया गया है।
राज्य में इस पोर्टल की शुरुआत 12 अगस्त 2024 को करवाई गई है जिसके साथ ही अंतर्गत लोगों के लिए लाभ देना भी शुरू हो चुका है। हरियाणा राज्य के लोगों के लिए इस पोर्टल के माध्यम से लाभ प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से जान लेना चाहिए ताकि वे अगले महीने से गैस सिलेंडर भरवाने पर छूट प्राप्त कर सके।
Har Ghar Har Grihini Yojana
हरियाणा राज्य के परिवार तथा विशेष तौर पर जो महिलाएं हर घर हर ग्रहणी योजना 2024 के अंतर्गत प्राप्त करना चाहिए उनके लिए गैस सिलेंडर भरवाने से पहले ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होती है। रजिस्ट्रेशन की स्वीकृति के बाद ही रसीद प्राप्त हो जाने पर आप अपनी गैस एजेंसी से निर्धारित राशि पर सिलेंडर भरवा पाएंगे।
अगर इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी आपकी गैस एजेंसी पर ₹500 से अधिक राशि आपसे मांगी जाती है तो आपका भुगतान कर देना होगा क्योंकि₹500 के अतिरिक्त लगने वाली राशि आपके खाते में सब्सिडी के तौर पर डीवीटी के माध्यम से हस्तांतरित करवा दी जाएगी।
हर घर हर ग्रहणी योजना के लिए पात्रता
- बता दे की हर घर हर ग्रहणी योजना के पोर्टल पर केवल हरियाणा राज्य की मूल निवासी महिलाएं ही रजिस्ट्रेशन कर सकती है।
- महिलाओं के परिवार की वार्षिक का 180000 रुपए या उससे कम ही होनी चाहिए।
- महिला के पास बीपीएल राशन कार्ड अनिवार्य रूप से आवश्यक होना चाहिए क्योंकि यह लाभ केवल राशन कार्ड धारकों के लिए ही दिया जा रहा है।
- महिलाओं के पास पीएम उज्जवला योजना का दिया हुआ कनेक्शन होना चाहिए जिसके बाद ही उन्हें 500 की कीमत पर सिलेंडर मिल सकेंगे।
हर घर हर ग्रहणी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
हर घर हर ग्रहणी योजना के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए महिला के संबंधी दस्तावेजों की आवश्यकता भी होती है जो इस प्रकार से हैं।-
- राशन कार्ड
- परिवार समग्र आईडी
- बैंक का खाता
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र इत्यादि।
हर घर हर ग्रहणी योजना की विशेषताएं
- हर घर हर ग्रहणी योजना के पोर्टल के जरिए राज्य के सभी उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारकों के लिए मात्र ₹500 में सिलेंडर भरवाने की सुविधा दी जा रही है।
- 500 के अतिरिक्त वाली राशि को डायरेक्ट महिलाओं की खातों में डीवीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जा रहा है।
- इस योजना में गरीबी रेखा या उससे नीचे आने वाली महिलाओं के हित को ध्यान में रखा जाता है ताकि उन पर गैस की बढ़ती कीमतों से प्रभाव न पड़े।
- पोर्टल एक बार रजिस्ट्रेशन कर लेने पर रसीद के जरिए हर बार इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए महिलाओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं किया जाता है बल्कि यह सुविधा बिल्कुल ही फ्री है।
Har ghar har grahani portal login रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए डिवाइस में इस पोर्टल को ऑनलाइन ओपन कर ले।
- पोर्टल के होम पेज में आपके लिए नया सेक्शन मिलेगा जहां पर आपके फैमिली आईडी दर्ज करने की आवश्यकता होगी।
- फैमिली आईडी दर्ज करने के बाद आगे जाएं जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगे जाने वाली सामान्य विवरण को दर्ज करते हुए आगे बढ़े।
- इसके बाद अपनी गैस एजेंसी का नाम दर्ज करते हुए उपभोक्ता नंबर भरना होगा और सबमिट करना होगा।
- जानकारी सही है तो एक रसीद निकल कर आएगी जिसका प्रिंटआउट प्राप्त कर ले इसकी मदद से₹500 में गैस भरवा सकते हैं।