राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के द्वारा हाल ही में राज्य में एक बहुत ही कल्याणकारी लाडो प्रोत्साहन योजना को लागू किया गया है। राज्य में गरीब परिवारों की बच्चियों के भविष्य को सुदृढ़ करने के लिए तथा उनके जीवन में नई दिशा लाने के लिए यह योजना कार्य करेगी।
लाडो प्रोत्साहन योजना समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करेगी जिसके चलते जो लोग अपनी बेटियों को बोझ समझा रहे हैं उनकी सोच में बदलाव लाए जाएंगे। लाडो प्रोत्साहन योजना में राज्य के सभी जाति तथा वर्ग के लोग बिना भेदभाव के शामिल हो सकते हैं।
जो अभिभावक अपनी बेटी का रजिस्ट्रेशन इस योजना में करवा लेते हैं उनके लिए जन्म से लेकर 21 वर्ष तक की आयु पूर्ण कर लेने पर₹100000 तक की राशि कई किस्तों किस्तों में उपलब्ध करवाई जाती है। यह योजना राज्य स्तर पर एक सराहनीय कार्य कर रही है जो राज्य की गरीब बेटियों के लिए बहुत ही कारगर साबित है।
Lado Protsahan Yojana Start
लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए कुछ महीने पहले घोषणा जारी करवाई गई थी परंतु यह योजना संचालित रूप में लागू नहीं की गई थी जिसके चलते उम्मीदवार लोगों के लिए यह इंतजार था कि यह योजना जल्द से जल्द लागू की जाए तथा वह अपने रजिस्ट्रेशन के आधार पर योजना का लाभ उठा पाए।
हाल ही में इस योजना पर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है जिसमें बताया गया है कि योजना के लिए आवेदन चालू हो चुके हैं तथा जो उम्मीदवार गरीब परिवार से तथा अपनी बच्ची का रजिट्रेशन इस योजना में करवाना चाहते हैं वे ऑफलाइन आवेदन करके भागीदारी ले सकते हैं।
बतादें की उम्मीदवार लोगों के लिए आवेदन फॉर्म भरकर जन सेवा केंद्र में जमा करना होगा जिसके बाद अगर पूर्ण पात्रता के रूप में आवेदन स्वीकृत किया जाता है तो ही इस योजना में जोड़ा जाएगा तथा सबूत के तौर पर प्रमाण पत्र की उपलब्ध करवाया जाएगा।
लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता
- इस योजना में केवल राजस्थान राज्य की बच्चियों के आवेदन ही स्वीकृत किए जाएंगे।
- ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उन परिवारों के लिए अधिक महत्वता दी जा रही है।
- इस योजना में एक परिवार की अधिकतम दो बच्चियों के लिए ही लाभ मिल सकता है।
- उम्मीदवार अपनी बेटी का रजिस्ट्रेशन जन्म के कुछ दिनों उपरांत करवा लेते हैं तो उन्हें काफी बेहतर होगा।
लाडो प्रोत्साहन योजना में लाभ
लाडो प्रोत्साहन योजना में बच्चियों की रजिस्ट्रेशन हो जाने पर उन्हें 21 वर्ष की आयु तक किस्तों में ₹100000 की वित्तीय राशि को ट्रांसफर किया जाएगा जिसका पूरा विवरण निम्न प्रकार से है।-
- इस योजना में लड़की के जन्म पर ₹2500 की राशि का निर्धारण किया गया है।
- जन्म के बाद बच्ची एक वर्ष की हो जाने पर उसे ₹2000 की किस्त उपलब्ध करवाई जाएगी।
- तीसरी किस्त जब बच्ची का एडमिशन कक्षा पहली में होगा उस समय ₹4000 उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- जब बच्ची कक्षा छठी में आएगी उसे ₹5000 की किस्त दी जाएगी।
- कक्षा दसवीं में प्रवेश लेने पर बच्ची के लिए ₹11000 की किस्त मिलेगी।
- उसके बाद कक्षा 12वीं में आने पर ₹25000 आठवीं किस्त के रूप में उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- इसके बाद जब बच्ची 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेती है तथा कॉलेज में एडमिशन लेती है उस समय अंतिम किस्त ₹50000 की मिलेगी।
लाडो प्रोत्साहन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- अभिभावक के आधार कार्ड
- बच्ची का आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- लाडो प्रोत्साहन योजना का आवेदन पत्र सरकारी कार्यालय से प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।
- इसके अलावा आप आवेदन पत्र को ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र मिल जाता है तो उसमें अभिभावक तथा बेटी से संबंधित पूरी डिटेल को भरना होगा।
- इसके बाद ऊपर बताए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपिया आवेदन पत्र के साथ अटैच करनी होगी।
- अब इसे अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जमा कर देना होगा।
- आपके दस्तावेजों में तथा आवेदन पत्र का सत्यापन किया जाएगा।
- जानकारी सही होती है तो इस योजना में रजिस्ट्रेशन सफल किया जाएगा तथा सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।