PM Awas Yojana Online Registration: घर बनाने के लिए मिल रहे 1 लाख 20 हजार रुपए, यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें

आपके पास पक्का घर नहीं है या फिर आप बेघर हैं तो ऐसे में आपको पीएम आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए। ‌इस योजना के माध्यम से सरकार पक्का मकान बनाने के लिए आपकी मदद करती है।

अगर आप पात्रता रखते हैं तो ऐसे में आपको 1 लाख 30 हजार रुपए तक की सहायता सरकार से मिलेगी। फिर आप इस राशि का उपयोग करके अपने लिए पक्का मकान बना सकते हैं। इससे आप पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा और आपके लिए घर बनाना भी संभव हो जाएगा।

पीएम आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद सरल है। ‌ इसके लिए आपको ऑनलाइन अपना आवेदन करना होता है। ‌यदि आप सरकार से घर बनाने के लिए मदद लेना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़िए। ‌

PM Awas Yojana Online Registration

हमारे देश के प्रधानमंत्री ने साल 2015 में 25 जून को पीएम आवास योजना को शुरू किया था। यहां आपको बताते चलें कि इस योजना का नाम पहले इंदिरा गांधी आवास योजना था और इसका नाम बाद में बदल दिया गया था। योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजारने वाले व्यक्तियों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

चाहे कोई व्यक्ति शहर में रहता हो या फिर गांव में सबको पक्का घर बनाने के लिए सरकार आर्थिक सहायता राशि देती है। यह पैसा सरकार द्वारा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंचाया जाता है। फिर इस धनराशि का इस्तेमाल करके आप अपने लिए पक्के घर को बनवा सकते हैं।

ऐसे लोग जो अत्यधिक गरीब हैं और बहुत बुरे हाल में अपना जीवन गुजार रहे हैं इनके लिए यह योजना बहुत उपयोगी है। अब तक इस योजना के माध्यम से सरकार ने लाखों की तादाद में लोगों को स्वयं का घर बनाने में मदद की है।

पीएम आवास योजना के उद्देश्य

पीएम आवास योजना निश्चित ही हमारे देश के गरीब लोगों के लिए बहुत बड़ी आशा की किरण है। योजना के जरिए से अब तक लाखों लोगों को अपना स्थायी पक्का मकान मिल पाया है। जानकारी के लिए बताते चलें कि सरकार समाज के हर वर्ग के लिए इस योजना को सफलतापूर्वक चला रही है।

इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य पात्रता रखने वाले नागरिकों को स्वयं का घर प्रदान करना है। तो जिन लोगों के पास अपना घर होता है इनके जीवन में स्थिरता रहती है। अपने स्वयं के पक्के मकान में रहकर हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करता है।

पीएम आवास योजना के लाभ

  • पीएम आवास योजना के द्वारा गरीब लोगों को पक्के घर में रहने के लिए सरकार आर्थिक मदद देती है।
  • ऐसे लोग जिनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं है इन्हें बहुत ही कम ब्याज दरों पर सरकार 20 सालों तक के लिए कर्ज भी उपलब्ध कराती है।
  • योजना के तहत 1,30,000 की वित्तीय मदद लाभार्थी व्यक्ति को बैंक में ट्रांसफर की जाती है।
  • गरीब नागरिक जिनके पास आपका घर बनाने के लिए पैसे नहीं है वे अब पक्का घर बना सकते हैं।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

पीएम आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन देश के जिन नागरिकों को करवाना है तो इसके लिए आप पहले अपनी पात्रता एक बार चेक कर लीजिए फिर अपना आवेदन जमा करिए। इसके लिए सरकार द्वारा पात्रता योग्यता इस तरह से रखी गई है :-

  • सिर्फ भारत में रहने वाले स्थायी नागरिक ही अप्लाई कर सकते हैं।
  • आवेदक व्यक्ति की उम्र 18 साल या फिर इससे ज्यादा होनी आवश्यक है।
  • व्यक्ति के पास पहले से अपना खुद का पक्का घर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए और परिवार की सालाना इनकम 2 लाख से कम होने जरूरी है।

पीएम आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ।

पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • पीएम किसान योजना हेतु अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • मुख्य पृष्ठ पर आपको आवाससॉफ्ट के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के तुरंत बाद ही आपके सामने डाटा एंट्री का एक विकल्प आएगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • फिर एक दूसरा पेज आएगा जहां आपको डाटा एंट्री आवास वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आगे फिर आपको अपना राज्य, अपना जिला चुनकर कंटिन्यू वाला बटन दबाना है।
  • अब आपको यहां पर पासवर्ड, कैप्चा कोड और यूजर नेम डालकर लॉगिन वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां आपके सामने अब बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा आपको इसमें सारी अपनी जानकारी दर्ज करनी है।
  • फिर आपको सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर देने हैं और सबमिट वाला बटन दबाकर अपना आवेदन जमा करना है।

5 thoughts on “PM Awas Yojana Online Registration: घर बनाने के लिए मिल रहे 1 लाख 20 हजार रुपए, यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें”

  1. Hello sir mera namm summer singh he or hum bho t grib he or kachhe makan he rehate he or kamm bhi kuchhh he nhi sivaye majduri ke agar abas mil jaye to kam se kam pakke pakan me to aa ayenge

    Reply

Leave a Comment