प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना देश के बेरोजगारों के लिए एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत में अपनी स्किल के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त करके देश के किसी भी कोने में अच्छे स्तर पर सरकारी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।
यह योजना प्रशिक्षण के लिए देश में कई वर्षों से प्रचलित है तथा लाखों की संख्या में उम्मीदवार प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं और रोजगारों से भी लग चुके हैं। इसी संदर्भ में 2024 में भी एक बार फिर पीएम कौशल विकास योजना के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जाने वाला है।
जी हां अब 2024 में भी ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षित होने के बावजूद भी नौकरी नहीं ले पा रहे हैं अब वे इस योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करके अधिक साक्षर हो सकते हैं तथा सर्टिफिकेट के जरिए अच्छे स्तर पर काम करने का अवसर प्राप्त कर सकते है।
Pradhan Mantri Kaushal Vikash Yojana
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024 में देश के सभी राज्यों में अलग-अलग समय के अंतर्गत प्रशिक्षण का कार्य शुरू करवाया जाने वाला है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने राज्य में प्रशिक्षण की मुख्य तिथियां का पता करके आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें कक्षा दसवीं पास की है उम्मीदवारों के लिए भी स्थान दिया जा रहा है ताकि वह अपनी इन्हीं सामान्य योग्यताओं के आधार पर प्रशिक्षित हो सके तथा अपने बेहतर जीवन के लिए आगे बढ़ सके।
बताते चले की अभ्यर्थियों के लिए इसमें आवेदन करने के लिए किसी भी कार्यालय में नहीं जाना होगा बल्कि अपने मोबाइल से ही योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर उनका रजिस्ट्रेशन स्वीकृत किया जाता है तो उन्हें नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र में आमंत्रित किया जाएगा।
पीएम कौशल विकास योजना के लिए पात्रता
- योजना में केवल भारतीय उम्मीदवारों के लिए लिया जा रहा है।
- योजना में 18 वर्ष से ऊपर के उम्मीदवार ही आवेदन कर पाएंगे।
- केवल शिक्षित उम्मीदवारों के लिए इस योजना का लाभ मिलने वाला है।
- इस योजना में महिला एवं पुरुषों के लिए समान रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।
- योजना में अभ्यर्थी ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यम से प्रशिक्षण ले सकते हैं।
पीएम कौशल विकास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण
- रजिस्ट्रेशन के मुताबिक पात्र उम्मीदवारों को नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र में आमंत्रित किया जाता है।
- ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की इसकी ऑफिशियल लिंक से जोड़ दिया जाता है।
- इस योजना में 3 महीने से लेकर दो वर्ष तक का प्रतिक्षण तक कोर्स के हिसाब से सुनिश्चित किया जाता है।
- प्रशिक्षण खत्म होने पर इसका मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी उम्मीदवारों के लिए दिया जाता है।
पीएम कौशल विकास योजना की जानकारी
पीएम कौशल विकास योजना बेरोजगारों के लिए एक वरदान के रूप में साबित हो रही है क्योंकि इस योजना में रोजगार संबंधी विभिन्न कार्य जैसे इलेक्ट्रिकल क्षेत्र, तकनीकी क्षेत्र ,मैकेनिक क्षेत्र,आर्टिस्ट इत्यादि विभिन्न कार्यों के लिए स्थान दिया गया है। अभ्यर्थी अपने हिसाब से प्रशिक्षण के लिए रोजगार का चयन कर सकते हैं।
इस योजना में प्रशिक्षण के निश्चित दिनों के दौरान अभ्यर्थियों को ₹8000 का वेतन भी मासिक रूप से दिया जाता है ताकि वह प्रशिक्षण में शामिल होने पर अपने दैनिक खर्चों की पूर्ति आराम से कर सके।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन वाली लिंक पर क्लिक करते हुए अगले ऑनलाइन पेज पर जाएं।
- यहां पर सबसे पहले तो अपने राज्य का चयन करें और एप्लीकेशन फॉर्म खोलें।
- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी जाने वाली पूरी डिटेल भरे।
- साथ में ही अपने जिले से लेकर सभी प्रकार का स्थाई विवरण दर्ज करें।
- अब शैक्षिक प्रमाण तथा पासवर्ड साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद पोर्टल शुल्क भरते हुए सबमिट कर दें तथा रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट सुरक्षित रूप से निकाल लें।