राशन कार्ड के माध्यम से केंद्र सरकार सभी आर्थिक तौर पर निर्बल नागरिकों को फ्री में राशन देती है। लेकिन राशन कार्ड न्यूज़ 2024 के अंतर्गत अब सभी राशन कार्ड धारकों को अपना ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है। सरकार ने इसको लेकर सूचना भी जारी कर दी है कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड है इन्हें अपना ई केवाईसी करवाना होगा।
दरअसल केवाईसी के द्वारा आपके आधार कार्ड को राशन कार्ड से मिलाकर यह सुनिश्चित किया जाता है कि सही नागरिकों को ही फ्री में राशन का फायदा मिल रहा है। क्योंकि ऐसे बहुत से नागरिक हैं जो फर्जी आधार पर राशन कार्ड योजना का लाभ उठा रहे हैं।
इसलिए सरकार ने अब यह सूचना जारी कर दी है कि सभी राशन कार्ड धारकों को अपना वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको राशन कार्ड न्यूज़ 2024 से संबंधित जानकारी बताएंगे। इस प्रकार से आप फिर काफी आसानी के साथ अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को भी पूरा कर सकेंगे।
Ration Card News 2024
सरकार ने पूरे देश के राशन कार्ड धारकों के लिए सूचना जारी की है कि सभी अपनी ई-केवाईसी करवा लें। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार द्वारा राशन कार्ड योजना को चलाया जा रहा है। योजना के माध्यम से जरूरतमंद और गरीब नागरिकों को मुफ्त में या फिर सबसे किफायती दामों पर खाद्य सामग्री मिलती है।
ऐसे में अब सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सभी नागरिकों को अपना ई-केवाईसी आवश्यक तौर पर करवाना पड़ेगा। यदि कोई राशन कार्ड धारक ऐसा नहीं करता है तो तब राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद मुफ्त में या फिर कम पैसों में राशन बिल्कुल भी नहीं मिलेगा।
राशन कार्ड ई केवाईसी के मुख्य उद्देश्य
जो लोग राशन कार्ड योजना का लाभ ले रहे हैं तो इन्हें अब ई केवाईसी करवाना होगा। दरअसल इसके पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य राशन कार्ड योजना में पारदर्शिता लाना है। बताते चलें कि सरकार इस बात को सुनिश्चित करना चाहती है कि कोई भी अपात्र नागरिक इस योजना का लाभ ना ले पाए।
अकसर ऐसा होता है कि फर्जी आधार पर लोग इस योजना का लाभ प्राप्त करते हैं जिसकी वजह से जो वास्तविक हकदार हैं इन्हें मुफ्त में राशन नहीं मिलता है। सरकार इसलिए राशन वितरण प्रणाली में पूरी तरह से प्रदर्शिता लाकर सही व्यक्तियों तक राशन कार्ड योजना का फायदा पहुंचाना चाहती है।
ई केवाईसी अपडेट करवाना आवश्यक
- केवाईसी के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि केवल पात्रता रखने वाले लोगों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है।
- राशन कार्ड योजना के अंतर्गत होने वाली राशन की कालाबाजारी पर भी सरकार द्वारा रोक लगाई जाती है।
- सरकार गरीब लोगों के लिए बहुत सी सरकारी योजनाओं को शुरू करती है तो ऐसे में पात्र व्यक्ति तभी लाभ ले सकते हैं जब इनकी ई केवाईसी पूरी होगी।
- ई-केवाईसी के माध्यम से राशन कार्ड धारकों की जानकारी को भी सरकार अपडेट करने में सक्षम होती है।
- इस प्रकार से अगर परिवार के सदस्यों में कोई बदलाव होता है या फिर फोन नंबर इत्यादि बदल जाता है तो इसे भी अपडेट किया जाता है।
राशन कार्ड ई केवाईसी क्या है
अगर आपको नहीं पता कि ई-केवाईसी क्या है तो इसका पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर है। इसका हिंदी में अर्थ होता है इलेक्ट्रॉनिक अपने कस्टमर को जानें। तो इस प्रकार से इस प्रक्रिया के माध्यम से जब किसी व्यक्ति की पहचान को वेरीफाई किया जाता है तो इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक तरीके का उपयोग होता है।
तो राशन कार्ड योजना के अंतर्गत ई- केवाईसी करवाने के लिए आपको अपना राशन कार्ड अपने आधार कार्ड से जोड़ना आवश्यक है। इस प्रकार से राशन कार्ड में सम्मिलित किए गए सभी व्यक्तियों को वेरीफाई किया जाता है।
ई केवाईसी ना कराने पर क्या होगा
अगर आपके पास राशन कार्ड है और आपने ई-केवाईसी नहीं करवाया तो आपको इस कार्य को तुरंत कर लेना चाहिए। सरकार ने बाकायदा घोषणा की है कि अब सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है।
पर अगर आप ऐसा नहीं करवाते हैं तो ऐसे में आपके राशन कार्ड को संबंधित विभाग द्वारा ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके बाद फिर आपको फ्री राशन जैसे दाल, चावल, तेल इत्यादि मिलना बंद हो जाएगा। इसलिए अगर आप एक गरीब नागरिक हैं तो तब आपको फिर अपना जीवन गुजारना बहुत मुश्किल हो सकता है।
तो बेहतर यही होगा कि किसी भी तरह की परेशानी में आप ना पड़ें। इसलिए शीघ्र ही अपने राशन कार्ड विक्रेता के पास जाकर अपनी ई-केवाईसी को आप पूरा करवा लीजिए।
राशन कार्ड ऑनलाइन ई केवाईसी अपडेट कैसे करें?
- ई-केवाईसी हेतु सबसे पहले आपको अपने राशन कार्ड डीलर के पास चले जाना है।
- अपनी ई-केवाईसी करवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड अपने साथ लेकर जाना होगा।
- राशन कार्ड डीलर आपके आधार कार्ड की पूरी जानकारी को चेक करेगा।
- इसके बाद आगे फिर आपका बायोमैट्रिक डाटा यानी आपके फिंगरप्रिंट को स्कैन किया जाएगा।
- इतना करने के साथ ही आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी इसमें 2-3 मिनट से भी कम समय लगता है।