यदि आप अपने बिजली के बढ़ते हुए बिल से काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं तो आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना से फायदा लेना चाहिए। दरअसल यह एक ऐसी योजना है जिसे हमारी सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया है।
योजना के अंतर्गत अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो तब आपको सब्सिडी का लाभ भी मिलता है। इसके साथ ही बिजली के बिल में कमी आती है और पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। तो इस शानदार योजना का फायदा लेने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि कैसे आप आवेदन जमा कर सकते हैं।
आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना क्या है। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, पात्रता इत्यादि के बारे में भी हम आपको बताएंगे। इसलिए अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल को स्थापित करवाने का सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपको आखिर तक पढ़ना चाहिए।
Solar Rooftop Subsidy Yojana
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी राशि इस बात के ऊपर अत्यधिक निर्भर करती है कि आपने कितनी क्षमता वाला सोलर पैनल लगवाया है। दरअसल सब्सिडी का पैसा सोलर की क्षमता अनुसार ही प्रदान किया जाता है।
अगर आप 2 किलोवाट का सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगवाते हैं तो ऐसे में आपको 30 हजार रुपए से लेकर 60 हजार रुपए तक की सब्सिडी का लाभ मिलता है। इसके अलावा 2 किलोवाट से अधिक का सोलर पैनल स्थापित करवाने पर आपको 60000 रूपए से लेकर 78000 रूपए तक की सब्सिडी राशि मिलती है।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के फायदे
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने पर कई प्रकार के फायदे प्राप्त होते हैं जिनके बारे में नीचे दिया गया है –
- सोलर पैनल को घर की छत पर लगवाने के बाद बिजली की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
- ऐसे ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र जहां पर बिजली की सुविधा नहीं है वहां भी सरलता के साथ बिजली पहुंच सकती है।
- सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के माध्यम से बहुत ही कम कीमत में सोलर पैनल स्थापित किए जाते हैं।
- अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो आपको प्रति महीने 300 यूनिट तक बिजली भी बिल्कुल मुफ्त में मिलती है।
- यदि आपकी जरूरत से ज्यादा बिजली का उत्पादन हो रहा है तो आप इसे बेच भी सकते हैं।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए पात्रता
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत केवल वही नागरिक लाभ ले सकते हैं जो निम्नलिखित पात्रता मानदंडों के तहत आते हैं –
- सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना हेतु आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी जरूरी है।
- आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए क्योंकि यह योजना केवल भारतवासियों के लिए है।
- आवेदक के पास इतनी बड़ी छत होनी चाहिए कि जहां पर सोलर पैनल को लगवाया जा सके।
- योजना के लिए आवेदन देने हेतु सारे दस्तावेज भी आवेदक के पास होने आवश्यक हैं।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
अगर आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का फायदा उठाना है तो आवेदन देने के लिए आपके पास नीचे बताए गए सारे दस्तावेज जरूर होने चाहिएं –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बिजली का बिल
- उस छत की तस्वीर जहां पर सोलर स्थापित करवाना है
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की आवेदन प्रक्रिया काफी ज्यादा सरल रखी गई है और इसका पूरा तरीका हमने नीचे बताया है। इसलिए आवेदन देने के लिए आप हमारे बताए गए इस तरीके का पालन कर सकते हैं –
- सोलर रूफटॉप सबसे योजना हेतु आवेदन देने के लिए आपको योजना की वेबसाइट पर चले जाना है।
- होम पेज पर आपको रजिस्टर से जुड़ा हुआ एक विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना है।
- अगले चरण के तहत आपको सर्वप्रथम अपने राज्य को चुन लेना है और अपनी बिजली विक्रेता कंपनी को भी सिलेक्ट करना है।
- फिर आपको अपना बिजली का कंजूमर नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि अनिवार्य जानकारी को भरना है।
- अब सबमिट का बटन दबाकर लॉगिन प्रक्रिया को संपन्न कर लेना है।
- आगे आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का आवेदन फॉर्म भरकर दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
- फिर अपना फार्म जमा कर देना है अगर आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो फिर आप सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी राशि प्राप्त कर सकते हैं।