Tarbandi Yojana: तारबंदी के लिए 60% सब्सिडी के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

तारबंदी योजना किसानों के लिए शुरू की जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना का लाभ लेकर किसान खेत में तारबंदी करवा सकते हैं और इससे किसानों को यह फायदा देखने को मिलेगा कि उनके खेत में आवारा पशु नहीं आएंगे।

आवारा पशु नहीं आने की वजह से फसल को किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं होगा तथा फसल अच्छे से तैयार हो सकेगी। अनेक बार देखने को मिलता है कि आवारा पशु किसानों की फसल को बर्बाद कर देते हैं जिससे कि किसानों को बहुत ही ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है।

इस समस्या को देखते हुए ही इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है तथा आवेदन करने वाले किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।

Tarbandi Yojana

तारबंदी योजना के अंतर्गत तारबंदी करवाने को लेकर राज्य सरकार के द्वारा सब्सिडी की राशि प्रदान की जाती है। ऐसे में जो किसान राज्य के अंतर्गत मौजूद है और पैसों की समस्या की वजह से तारबंदी नहीं करवा पा रहे हैं वह सब्सिडी प्राप्त करने की वजह से आसानी से तारबंदी को करवा सकते हैं और आवारा पशुओं से अपनी फसल को खराब होने से बचा सकते हैं।

इस योजना में किसानों को 60% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है जो की लघु और सीमांत किसानों को तथा अन्य किसानों को और उनके साथ ही किसान समूह को प्रदान की जाती है ऐसे में कोई भी 60% तक की सब्सिडी को प्राप्त करने के उद्देश्य से संपूर्ण जानकारी को हासिल करने के बाद में तारबंदी योजना के लिए आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

तारबंदी योजना के फायदे

  • इस योजना का लाभ लेकर तारबंदी करवाने की वजह से कम कीमत पर तारबंदी हो जाएगी।
  • तारबंदी होने की वजह से आवारा पशु और जंगली पशु फसल को बर्बाद नहीं कर सकेंगे।
  • फसल अच्छी होगी और इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
  • उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा सभी किसानों के लिए इस योजना की शुरुआत की है जिसकी वजह से सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • खेत में तारबंदी होने की वजह से किसान खेती को लेकर और भी रुचि दिखाएंगे और अच्छे से खेती कर सकेंगे।
  • उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत सभी जिलों से नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि पूरे राज्य के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा यह योजना लागू की गई है।

तारबंदी योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास खेती करने के लिए योग्य भूमि जरूर मौजूद होनी चाहिए।
  • पहले इस योजना का लाभ नहीं लिया हुआ होना चाहिए।
  • योजना के लिए आवेदन करने को लेकर निर्धारित किए जाने वाले सभी दस्तावेज जरूर उपलब्ध होने चाहिए। ‌
  • आवेदक को इस योजना के लाभ की आवश्यकता जरूर होनी चाहिए।
  • एकल किसान या समूह बनाकर खेती करने वाले किसान भी इस योजना के पात्र हैं।

तारबंदी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • जमाबंदी की नकल
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र।

तारबंदी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • इस योजना के आवेदन हेतु किसानों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाना है।
  • अब आधिकारिक रूप से जानकारी हासिल करके जानकारी को लेकर संपूर्ण जानकारी कंफर्म कर लेनी है।
  • इतना करने के बाद वेबसाइट पर आवश्यक जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • अब आवेदन को लेकर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को भर देना है।
  • इसके बाद वेबसाइट पर सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लेने हैं।
  • अब फॉर्म को सबमिट कर देना है इस तरीके से किसानों के द्वारा इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • आवेदन कर देने के बाद में फार्म स्वीकार होने तक कुछ दिन इंतजार करना होगा और फिर सब्सिडी की राशि बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

Leave a Comment